एनके एरिया क्षेत्र में ठप पड़े हैं विकास के कई कार्य
डकरा : सीसीएल मुख्यालय की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण एनके एरिया क्षेत्र में विकास के कई कार्य ठप हैं. जनहित से जुड़े इन कामों को इस तरह फंसा दिया गया है कि उससे एनके प्रबंधन भी परेशान है. एनके एरिया के साथ ऐसा क्यों हो रहा है? इसका जवाब सीसीएल मुख्यालय के अधिकारियों के पास […]
डकरा : सीसीएल मुख्यालय की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण एनके एरिया क्षेत्र में विकास के कई कार्य ठप हैं. जनहित से जुड़े इन कामों को इस तरह फंसा दिया गया है कि उससे एनके प्रबंधन भी परेशान है.
एनके एरिया के साथ ऐसा क्यों हो रहा है? इसका जवाब सीसीएल मुख्यालय के अधिकारियों के पास भी स्पष्ट नहीं है. ज्ञात हो कि दो साल पहले डकरा में बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय को चालू करने के लिए एनके प्रबंधन ने एक अधिसूचना जारी किया.
अधिसूचना के एवज में चार विद्यालयों ने विद्यालय खोलने का पेशकश की. विद्यालय खोलने की सारी प्रक्रिया पूरी कर जैसे ही फाइल मुख्यालय भेजी गयी, वहां कई बार फाइल में प्रश्नवाचक चिह्न् लगा कर फाइल को वापस एरिया भेज दिया गया. जो भी प्रश्न मुख्यालय द्वारा उठाये गये, सभी का जवाब देने के बाद भी स्कूल खोलने का मामला लटका हुआ है.
इसी प्रकार डकरा में स्टेट बैंक की शाखा खोलने की सारी प्रक्रिया पूरी कर डेढ वर्ष पूर्व फाइल जब मुख्यालय भेजी गयी, तो फाइल वहां से गायब हो गयी. पूछने पर मुख्यालय द्वारा बताया जा रहा है कि फाइल गायब हो गयी है. फिलहाल क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या यहां की सड़क है.
तीन माह पूर्व इसका टेंडर हुआ, लेकिन मुख्यालय द्वारा अभी तक इसे फाइनल नहीं किया गया है. सड़क के कारण कई तरह के विकास कार्य बाधित हैं. क्षेत्रीय प्रबंधन से पूछे जाने पर कहा जाता है कि हमलोगों के यहां से कोई लापरवाही नहीं है. मुख्यालय से ही जानकारी मिल सकती है.
मुख्यालय के महाप्रबंधक पीएंडआइआर एसके पात्रो से जब भी पूछा गया, तो उन्होंने जानकारी हासिल कर जवाब देने की बात कह कर मामले को टाल दिया. आश्चर्य की बात है कि इस क्षेत्र के ट्रेड यूनियन नेता पूरे मामले पर चुप हैं.