चुनावी बयार : एक ही पद के लिए पति-पत्नी दावेदार ….ओके
चुनावी बयार : एक ही पद के लिए पति-पत्नी दावेदार ….ओके फोटो 1़ नामांकन करने पहुंचे हेरमन टोप्पो व सिसिलिया टोप्पो.खूंटी़ खूंटी के कालामाटी निवासी हेरमन टोप्पो व सिसिलिया टोप्पो भले ही पति-पत्नी हैं, लेकिन दोनों चुनाव में फूदी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. कालामाटी के ग्रामीण परेशान हैं कि […]
चुनावी बयार : एक ही पद के लिए पति-पत्नी दावेदार ….ओके फोटो 1़ नामांकन करने पहुंचे हेरमन टोप्पो व सिसिलिया टोप्पो.खूंटी़ खूंटी के कालामाटी निवासी हेरमन टोप्पो व सिसिलिया टोप्पो भले ही पति-पत्नी हैं, लेकिन दोनों चुनाव में फूदी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. कालामाटी के ग्रामीण परेशान हैं कि एक ही पंचायत से एक ही पद के लिए आखिरकार पति-पत्नी क्यों खड़े हैं. नुकसान तो दोनों को होगा, क्योंकि वोट का विकेंद्रीकरण हो जायेगा. हेरमन टोप्पो कहते हैं कि वे चुनाव में नहीं बैठेंगे, क्योंकि उनके पास व्यापक जनाधार है. वहीं उनकी पत्नी सिसिलिया टोप्पो कहती है कि वह पति से किसी भी मामले में पीछे नहीं है. गत चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. ज्यादा जनाधार तो मेरा है, ऐसे में पति हेरमन टोप्पो को बैठ जाना चाहिए. बहरहाल पति-पत्नी की ताना-तानी ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दिया है.आखिर वे किसे वोट दे.