सभी समुदाय का विकास होगा : अनिल..ओके
सभी समुदाय का विकास होगा : अनिल..ओके फोटो 14. परचा दाखिल करने जाते अनिल कुमार कश्यप.(डेढ़ कॉलम का फोटो लगाना है)खूंटी. खूंटी के तिरला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए गुरुवार को अनिल कुमार कश्यप ने परचा दाखिल किया. इससे पूर्व श्री कश्यप अपने समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचे थे. परचा […]
सभी समुदाय का विकास होगा : अनिल..ओके फोटो 14. परचा दाखिल करने जाते अनिल कुमार कश्यप.(डेढ़ कॉलम का फोटो लगाना है)खूंटी. खूंटी के तिरला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए गुरुवार को अनिल कुमार कश्यप ने परचा दाखिल किया. इससे पूर्व श्री कश्यप अपने समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचे थे. परचा दाखिल करने के पश्चात कार्यालय से नकलते ही समर्थकों ने श्री कश्यप को फूलमालाओं से लाद दिया. मौके पर श्री कश्यप ने कहा कि जनता की सेवा के लिए चुनाव में खड़ा हुआ हूं. जीत मिली, तो सभी समुदाय के लोगों का बिना किसी भेद-भाव के विकास करूंगा. इस अवसर पर अधिवक्ता मनमथ राम गौंझू, फणींद्र राम, संतोष कुमार, अर्जुन कश्यप, जितेंद्र राम, बालचंद राम आदि मौजूद थे.