जेसीए बी 102 रन से विजयी…ओके
जेसीए बी 102 रन से विजयी…ओके खूंटी. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजत क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जेसीए-बी ने जेसीए-एफ को 102 रन से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए-बी की टीम ने 256 रन का स्कोर खड़ा किया. मासूम ने 68, सूरज ने 56, पुरेंद्र ने 55 व अनिल ने 35 रन का […]
जेसीए बी 102 रन से विजयी…ओके खूंटी. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजत क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जेसीए-बी ने जेसीए-एफ को 102 रन से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए-बी की टीम ने 256 रन का स्कोर खड़ा किया. मासूम ने 68, सूरज ने 56, पुरेंद्र ने 55 व अनिल ने 35 रन का योगदान दिया. राजवीर ने चार तथा रिकी व माइकल ने एक-एक विकेट लिया. वहीं जबाबी पारी खेलने उतरी जेसीए-एफ की टीम 156 रन पर ही सिमट गयी. मिर्जा ने 50, प्रदीप ने 27 व राजवीर ने 21 रन का योगदान दिया. जानकारी जिला क्रिकेट संघ के प्रवीण कुमार ने दी.