बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करें

खूंटी : भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को एसएस उच्च विद्यालय में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पोलीकार्प तिर्की ने किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 1:46 AM
खूंटी : भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को एसएस उच्च विद्यालय में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पोलीकार्प तिर्की ने किया.
मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सरकार ने इंस्पायर अवार्ड स्कीम की शुरुआत की है. इसका लक्ष्य देश के सरकारी व निजी विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों की वैज्ञानिक सोच को सामने लाना है. बच्चों में अभी से प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होने से उनका बौद्धिक विकास होगा.
उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की अपील की. प्रदर्शनी में जिला के विभिन्न प्रखंडों के 500 बच्चों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा, पर्यावरण संतुलन, जैविक खेती सहित अन्य विषयों पर अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन मॉडल के माध्यम से किया. 47 मॉडल का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. निर्णायक मंडली में डॉ एन तिर्की, डॉ पुष्पा सुरीन, डॉ जीसी साहू, डॉ एसबी चौधरी, प्रो अनिल कुमार सिन्हा, प्रो टीके सेन, प्रो बीएन महतो, हरेंद्र तिवारी आदि शामिल थे.
कार्यक्रम में डीइओ मिथिलेश सिन्हा, डीएससी अशोक सिंह, प्राचार्य अनिमा तिर्की, इंद्रदेव कुमार, रहमत अलि, बबन प्रसाद, कोशेश्वर दास(सभी बीइओ), भोलानाथ चौधरी, मुकुंददेव प्रधान, रामराई मेलगांडी, गौरीशंकर नाग, टी काशी, विजय कच्छप, चांद उस्मान अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version