चेंबर ऑन व्हील कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा…ओके

चेंबर ऑन व्हील कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा…ओके फोटो 1़ विचार रखती एसडीओ नीरज कुमारी.फोटो 2़ उपस्थित व्यवसायी.सभी मिलजुल कर करें विकास (हेडिंग)खूंटी. चेंबर ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत चेंबर ऑफ कॉमर्स खूंटी तथा फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक शनिवार को खूंटी में हुई. मौके पर एसडीओ नीरज कुमारी व कार्यपालक दंडाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:18 PM

चेंबर ऑन व्हील कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा…ओके फोटो 1़ विचार रखती एसडीओ नीरज कुमारी.फोटो 2़ उपस्थित व्यवसायी.सभी मिलजुल कर करें विकास (हेडिंग)खूंटी. चेंबर ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत चेंबर ऑफ कॉमर्स खूंटी तथा फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक शनिवार को खूंटी में हुई. मौके पर एसडीओ नीरज कुमारी व कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई ने कहा कि प्रशासन व्यवसायियों के साथ है. चेंबर ऑफ कॉमर्स खूंटी बेहतर काम कर रहा है. सभी को मिलजुल कर जनता के विकास के लिए आगे आने की जरूरत है. ऐसे आयोजन से खूंटी में व्यवसायिक माहौल सुदृढ होगा. उन्होंने रांची की तरह खूंटी में भी सुविधा राहत केंद्र खोलने पर बल दिया. फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष कुणाल आजमानी, आनंद गोयल, तुलसी पटेल व रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि वे खूंटी जिला व्यवसायियों व जनता के हर सुख-दुख के साथी हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स खूंटी के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल व सचिव ज्योति सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास क्षेत्र में व्यवसाय को बढ़ावा देना तथा जनता को बेहतर लाभ देना है. बैठक में जिला में उद्योग के विकास के लिए कई निर्णय लिए गये. इस अवसर पर अजय सरावगी, अरुण साबू, प्रशांत भगत, सुनील शाह, संजय अग्रवाल, सुनील गुप्ता, संतोष गुप्ता, रितेश भगत, रितेश कश्यप, अरुण शर्मा, अरुण पिपूरिया, विकास गुप्ता, सुनील सरावगी, सुरेंद्र शाह, लालू देवघरिया, महेश चौधरी, सतीश चौधरी, श्याम जायसवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version