मतदान के पूर्व ही विजेता!….ओके
मतदान के पूर्व ही विजेता!….ओके खूंटी. खूंटी प्रखंड में वार्ड सदस्य का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. फूदी पंचायत के 16 वार्ड में से 10 में सिंगल प्रत्याशी ने परचा दाखिल किया है. उसी तरह गुटजोरा पंचायत के 15 में से 11 में, बिरहू पंचायत के 16 वार्ड में से 8 में, तिरला के […]
मतदान के पूर्व ही विजेता!….ओके खूंटी. खूंटी प्रखंड में वार्ड सदस्य का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. फूदी पंचायत के 16 वार्ड में से 10 में सिंगल प्रत्याशी ने परचा दाखिल किया है. उसी तरह गुटजोरा पंचायत के 15 में से 11 में, बिरहू पंचायत के 16 वार्ड में से 8 में, तिरला के 15 वार्ड में से 10 में, बारूडीह के 15 वार्ड में से 12 में, मारंगहादा के 12 वार्ड में 11 में, भंडरा के 15 वार्ड में से 14, मुरही के 13 वार्ड में से 8 में, सिलादोन के 12 वार्ड में से 7 में , तिलमा के 13 वार्ड में से 10 में, डारीगुटू के 12 वार्ड में से 11 में तथा लांदूप के 21 वार्ड में से 19 में वार्ड सदस्य के पद पर सिंगल उम्मीदवार हैं. संभावना है कि मतदान के पूर्व ही इन्हें विभागीय तौर पर विजेता घोषित विधिवत कर दिया जायेगा.