सच्चा देशभक्त थे सरदार पटेल : अमानत अली…ओके
सच्चा देशभक्त थे सरदार पटेल : अमानत अली…ओके फोटो : दौड़ की शुरुआत करते अमानत अली।- सरदार पटेज की जयंती पर बुंडू में हुई राष्ट्रीय एकता दौड़ बुंडू. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सिंबोसिस पब्लिक स्कूल एदलहातु बुंडू द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. पूर्व विधान पार्षद अमानत अली […]
सच्चा देशभक्त थे सरदार पटेल : अमानत अली…ओके फोटो : दौड़ की शुरुआत करते अमानत अली।- सरदार पटेज की जयंती पर बुंडू में हुई राष्ट्रीय एकता दौड़ बुंडू. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सिंबोसिस पब्लिक स्कूल एदलहातु बुंडू द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. पूर्व विधान पार्षद अमानत अली ने हरी झंडा दिखाकर दौड़ की शुरुआत की. मौके पर अमानत अली ने सरदार बल्लभ भाई पटेल सच्चा देश भक्त थे. उनकी बतायी राह पर ही चल कर ही देश महान बन सकता है. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अली अल अराफात, प्राचार्या तराना बेगम, मुकुंद झा, उदय कुमार, बसंत सिंह, पीयूष शुक्ला, प्रशांत मंडल, राजीव कुमार, शबा परवीन, ज्योति बाला, पारण कुमारी, रेहाल खान, रंजीत मोदक आदि मौजूद थे.