मधुमक्खियों के हमले में दंपती घायल…ओके
मधुमक्खियों के हमले में दंपती घायल…ओके कर्रा. मधुमक्खी के हमले में पशुपालन विभाग में कार्यरत रात्रि प्रहरी उपेंदर मंडल व उसकी पत्नी मीरा देवी घायल हो गयीं. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मीरा देवी घर के समीप चापानल पर स्नान कर रही थी. चापानल के पास स्थित […]
मधुमक्खियों के हमले में दंपती घायल…ओके कर्रा. मधुमक्खी के हमले में पशुपालन विभाग में कार्यरत रात्रि प्रहरी उपेंदर मंडल व उसकी पत्नी मीरा देवी घायल हो गयीं. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मीरा देवी घर के समीप चापानल पर स्नान कर रही थी. चापानल के पास स्थित पेड़ से मधुमक्खी का छत्ता उनके ऊपर गिर गया. इसके बाद मधुमक्खियां उन्हें डंक मारने लगी. मीरा को बचाने आये पति उपेंदर पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के डंक से दोनों बेहोश हो गये. बाद में ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया.