ओके:::मुखिया के तीन व वार्ड सदस्य के लिए 26 नामांकन
ओके:::मुखिया के तीन व वार्ड सदस्य के लिए 26 नामांकन फोटो़ 1 नामांकन दाखिल करते उम्मीदवारतोरपा़ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को मुखिया के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया के लिए जरिया पंचायत के लिए हेलेन होरो, ओकड़ा पंचायत के लिए पुष्पा भेंगरा तथा […]
ओके:::मुखिया के तीन व वार्ड सदस्य के लिए 26 नामांकन फोटो़ 1 नामांकन दाखिल करते उम्मीदवारतोरपा़ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को मुखिया के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया के लिए जरिया पंचायत के लिए हेलेन होरो, ओकड़ा पंचायत के लिए पुष्पा भेंगरा तथा उड़ीकेल पंचायत के लिए दयामनी तोपनो ने परचा दाखिल किया. इसके अलावा प्रखंड में 26 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में उकरीमाड़ी पंचायत से दो, अम्मा, तोरपा पूर्वी व तपकारा से तीन-तीन, ओकडा से छह, उड़ीकेल से चार, मरचा, कमड़ा, हुसीर, डोड़मा व बारकुली से एक-एक व्यक्ति ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय में काफी गहमागहमी रही.