कोयला आपूर्ति ठप
खलारी : सहयोग राशि की मांग को लेकर प्रखंड के नौ विस्थापित प्रभावित मोरचा के सदस्यों ने बुधवार को केडी ओल्ड साइडिंग में कोयला की आपूर्ति को अनिश्चितकाल के लिए ठप करा दिया. इससे पूर्व सुबह 10 बजे विस्थापित जेहलीटांड़ चौक के समीप एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में बी ब्लॉक तक गये. वहां […]
खलारी : सहयोग राशि की मांग को लेकर प्रखंड के नौ विस्थापित प्रभावित मोरचा के सदस्यों ने बुधवार को केडी ओल्ड साइडिंग में कोयला की आपूर्ति को अनिश्चितकाल के लिए ठप करा दिया. इससे पूर्व सुबह 10 बजे विस्थापित जेहलीटांड़ चौक के समीप एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में बी ब्लॉक तक गये.
वहां उन्होंने सड़क जाम कर ट्रांसपोर्टिग को ठप करा दिया. इसके बाद विस्थापित अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठ गये. मोरचा के पदाधिकारी जालिम सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टिग कंपनी व सीसीएल प्रबंधन पिछले तीन माह से सहयोग राशि देने के नाम पर विस्थापितों को ठग रहा है. एनके प्रबंधन की लगभग सभी बड़ी परियोजनाएं रैयतों की जमीन पर चल रही है, बावजूद विस्थापितों को प्रबंधन सहयोग राशि नहीं दे रहा. इधर, जाम के कारण केडी ओल्ड साइडिंग में कोयला की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी.
आंदोलन स्थगित
प्रभावित प्रतिरोध मंच चूरी की बैठक बुधवार को शिव मंदिर में राजेश महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सुनील सिंह बताया कि खलारी पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद केडी ओल्ड साइडिंग के मामले को लेकर आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है. पांच नवंबर को ट्रांसपोर्टर व मंच के बीच होनेवाली वार्ता में मंच की मांगों पर चर्चा होगी. वार्ता में समझौता नहीं होने पर पुन: ट्रांसपोर्टिग को ठप करा दिया जायेगा.