Loading election data...

झालदा : खेत में मिला हाथी के बच्चे का शव

सिल्ली/झालदा : झालदा थाना क्षेत्र के किरीबेड़ा गांव के खेत से हाथी के एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर रेंज ऑफिसर समीर बोस व बीएसओ ओमप्रकाश पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को वहीं दफना दिया गया. पोस्टमार्टम डॉ श्याम जाना ने किया. ज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 3:27 AM

सिल्ली/झालदा : झालदा थाना क्षेत्र के किरीबेड़ा गांव के खेत से हाथी के एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर रेंज ऑफिसर समीर बोस बीएसओ ओमप्रकाश पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को वहीं दफना दिया गया. पोस्टमार्टम डॉ श्याम जाना ने किया.

ज्ञात हो कि 19 हाथियों का एक दल किरीबेड़ा गांव के पहाड़ के पास दो दिन से डेरा डाले हुए है. हाथियों के इस दल में चार बच्चे हैं. इन्हीं में से एक का शव खेत से बरामद हुआ. वन अधिकारियों के अनुसार, हाथी के बच्चे की मौत बीमारी की वजह से हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का दल शाम होते ही खेतों में चला रहा है.

इससे गांव के लोग दहशत में हैं. गांव के कुछ लोग रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों को गांव से खदेड़े जाने की मांग की है. ज्ञात हो कि सिल्ली, तमाड़ सोनाहातू क्षेत्र के कुछ गांवों में पिछले दिनों हाथियों ने उत्पात मचाया था.

Next Article

Exit mobile version