60 साल का इतिहास है सिलफोड़ा में काली पूजा का
मुरी : झालदा व आसपास के क्षेत्रों में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर कई आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. वैसे तो झालदा में कई स्थानों पर काली पूजा का आयोजन होता है, पर झालदा के सिलफोड़ पहाड़ पर होने वाली काली पूजा का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है.
पूजा समिति के चांद चोपड़ा के अनुसार, यहां 60 साल से अधिक समय से पूजा का आयोजन हो रहा है. झालदा सार्वजनिक सिलफोड़ पहाड काली पूजा समिति यहां भव्य पूजा का आयोजन करती है. पूरे पहाड़ को बिजली के बल्बों से सजाया जाता है. इस वर्ष पूजा पर यहां कई कार्यक्रम भी होंगे.
संगमरमर की प्रतिमा है
सिलफोड़ पहाड़ पर काले संगमरमर की पुरानी प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा पर माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है. यहां बड़ी संख्या में लोग मां काली का दर्शन करने आते हैं.