20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया…ओके

कई उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया…ओके फोटो ६ मनोज कुमार सिंह.फोटो ७ पदमा देवी.फोटो ८ यशोदा देवी.फोटो ९ प्रणवेंद्र नाथ शाहदेव. फोटो १० जयमंगल गुड़िया.खूंटी. तोरपा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य के लिए बुधवार को तोरपा के देवी मंडप निवासी मनोज कुमार सिंह ने परचा दाखिल किया. मौके पर मनोज सिंह ने कहा कि जनता की […]

कई उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया…ओके फोटो ६ मनोज कुमार सिंह.फोटो ७ पदमा देवी.फोटो ८ यशोदा देवी.फोटो ९ प्रणवेंद्र नाथ शाहदेव. फोटो १० जयमंगल गुड़िया.खूंटी. तोरपा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य के लिए बुधवार को तोरपा के देवी मंडप निवासी मनोज कुमार सिंह ने परचा दाखिल किया. मौके पर मनोज सिंह ने कहा कि जनता की सेवा के लिए चुनाव में खड़ा हुआ हूं. जीत मिली, तो सभी का विकास होगा. उनके साथ लक्ष्मीकांत सिंह, शिवशंकर साहू, राजेश भगत, छत्रपाल गोप, जगदीश यादव, प्रदीप यादव समेत कई लोग थे. तोरपा पूर्वी से ही पंचायत समिति सदस्य के लिए पदमा देवी ने भी परचा दाखिल किया. मौके पर पदमा देवी ने कहा कि जीत मिली, तो नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा करूंगी. सभी समुदाय का समुचित विकास प्राथमिकता होगी. वहीं मुरहू के गनालोया से पंचायत समिति सदस्य के लिए गनालोया निवासी यशोदा देवी ने नामांकन किया. उन्होंने कहा कि जीत मिली, तो महिलाओं व युवाओं का विकास अौर स्वालंबन प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर उनके साथ रोशन गौंझू, अजय गौंझू, विमल भेंगरा, जुलशन सोय, अनोखा राम, कार्तिक महतो, राजेश महतो, बादल गौंझू व दिनेश गौझू साथ थे. इधर, मुरहू के कुंजला से पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रणवेंद्र नाथ शाहदेव ने नामांकन किया. मौके पर प्रणवेंद्र ने कहा कि जीत मिली, तो पंचायत से भ्रष्टाचार काे खात्मा करूंगा. सभी कौम का विकास होगा. इस अवसर पर उनके साथ कुलदीप सिंह, जितेंद्र महतो, दिलीप कुमार, संजय महतो, बिशुन टूटी व कैलाश महतो थे. जिला परिषद सदस्य के लिए तोरपा पश्चिमी से जयमंगल गुड़िया ने परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए चुनाव में खड़ा हुआ हूं. जनता का विकास प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर दिलीप मिश्र, अजय तोपनो, नथनियल बारला, मार्शल तोपनो, परमानंद साहू, रामानंद साहू, अगुस्तीन तोपनो,मनोज यादव, राजनाथ सिंह, रफायल तोपनो, शीतल जायसवाल व राधेश्याम भगत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें