जेसीए-एफ अड़की ने यंग स्टार -बी खूंटी को हराया….ओके
जेसीए-एफ अड़की ने यंग स्टार -बी खूंटी को हराया….ओके खूंटी. खूंटी में चल रहे ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को जेसीए-एफ अड़की ने यंग स्टार-बी खूंटी को 123 रन से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए के टीम ने निर्धारित ओवर में 255 रन का स्कोर खड़ा किया. प्रदीप ने 81, पी कुमार […]
जेसीए-एफ अड़की ने यंग स्टार -बी खूंटी को हराया….ओके खूंटी. खूंटी में चल रहे ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को जेसीए-एफ अड़की ने यंग स्टार-बी खूंटी को 123 रन से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए के टीम ने निर्धारित ओवर में 255 रन का स्कोर खड़ा किया. प्रदीप ने 81, पी कुमार ने 66, विवेक ने 44 व मिर्जा ने 17 रन का योगदान दिया. दीपू ने चार तथा तुषार व आलम ने दो-दो विकेट लिया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी यंग स्टार की टीम 130 पर ऑल आउट हो गयी. आशीष ने 27, गुड्डू ने 24, अमित ने 18 तथा दीपू ने 19 रन का योगदान दिया. अभिषेक ने तीन तथा राजवीर व पी कुमार को दो-दो विकेट लिया.