कामगारों को मिली प्रोन्नति

पिपरवार : कोल इंडिया के स्थापना दिवस के मौके पर सीसीएल मुख्यालय द्वारा एक दर्जन कामगारों को प्रोन्नति दी है. इएंडएम विभाग पिपरवार के विपिन कुमार सिन्हा को टीएस ग्रेड–ए से ग्रेड ए–1 में तथा अशोक परियोजना के लक्ष्मण प्रसाद, नंद किशोर प्रसाद, सत्येंद्र चौहान व हरिशंकर सिंह, पिपरवार परियोजना के रवींद्र कुमार सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 12:08 AM
पिपरवार : कोल इंडिया के स्थापना दिवस के मौके पर सीसीएल मुख्यालय द्वारा एक दर्जन कामगारों को प्रोन्नति दी है. इएंडएम विभाग पिपरवार के विपिन कुमार सिन्हा को टीएस ग्रेड–ए से ग्रेड ए–1 में तथा अशोक परियोजना के लक्ष्मण प्रसाद, नंद किशोर प्रसाद, सत्येंद्र चौहान व हरिशंकर सिंह, पिपरवार परियोजना के रवींद्र कुमार सिंह व मणिकांत सिंंह, सीएचपी/सीपीपी परियोजना के सैयद मो रहमान, सरोज कुमार पैरा व इंद्रदेव चौधरी को फोरमैन ग्रेड–बी से फोरमैन ग्रेड–ए में प्रोन्नति दी गयी है.
टेक्निकल इंस्पेक्टर ग्रेड–बी राणा नीरज सिंह व टेक्निकल इंस्पेक्टर ग्रेड–डी श्वेता शालिनी कुमारी को सहायक टेकनिकल इंस्पेक्टर ग्रेड–सी में प्रोन्नत किया गया है.
डीपीसी के तहत 35 कामगारों को प्रमोशन
पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर डीपीसी(डिपार्टमेंटल प्रोमोशन कैडर) के तहत ड्राइवर केटेगरी–पांच से 12 को केटेगरी–छह में, क्लर्क ग्रेड–तीन से छह लोगों को एलडीसी ग्रेड–दो में तथा इलेक्ट्रीशियन केटेगरी–चार से दो लोगों को असिस्टेंट फोरमैन ग्रेड–सी में पदोन्नति दी गयी है.
प्रोन्नति पानेवालों में ड्राइवर भोला महतो, असगर अली, बालेश्वर महतो, अर्जुन कुमार पांडेय, घोष महतो, महादेव महतो, असरफी पांडेय, दिनेश्वर महतो, गंगा राम सिंकू, जदुवंशी सिंंह, फेड्रिक मिंज व भोंदरा गंझू, क्लर्क ग्रेड में महादेव महतो, बासिल बिनोद टोप्पो, रोहित महतो, सुमंतो दास, पपींद्र कुमार सिंह व भुनेश्वर महतो, इलेक्ट्रीशियन दिलीप बांडो व रामकिशोर टानाभगत के नाम शामिल हैं. उधर, पिपरवार परियोजना प्रबंधन द्वारा 15 डंपर ऑपरेटरों को केटेगरी–सी से केटेगरी–बी में प्रोन्नति दी गयी है.
प्रोन्नति पानेवाले ऑपरेटरों में परीबा उरांव, मोहनलाल सतनामी, रोहनियां महतो, दिग्विजय कुमार, यूनुस अंसारी, सुनील नोनियां, शिवपूजन महतो, अनवर हुसैन, बिनोद नोनियां, शिवनारायण नोनियां, अर्जुन महतो, चमन महतो, महाबीर मुंडा, रामसेवक दास व गणेश मोची शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version