profilePicture

अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान

खलारी : एनके एरिया आरसीएमएस की बैठक बुधवार को बीएन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर ऑल इंडिया इंटक द्वारा चार से छह दिसंबर तक दिल्ली में होनेवाले अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में आरसीएमएस संगठन को मजबूत करने पर भी विचार हुआ. साथ ही एनके एरिया में सदस्यता बढ़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 12:08 AM
खलारी : एनके एरिया आरसीएमएस की बैठक बुधवार को बीएन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर ऑल इंडिया इंटक द्वारा चार से छह दिसंबर तक दिल्ली में होनेवाले अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में आरसीएमएस संगठन को मजबूत करने पर भी विचार हुआ. साथ ही एनके एरिया में सदस्यता बढ़ाने को कहा गया. बीएन पांडेय ने कहा कि एनके एरिया को जो उत्पादन लक्ष्य मिला है, उसे पूरा करने में सहयोग करना है.
इस अवसर पर एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी, नूर मोहम्मद, कमल मुंडा, संजय पांडेय, सुनील सिंह, अवध बिहारी पांडेय, सोनू पांडेय, इसहाक अंसारी, जसवंत पांडेय, पयहारी भगत, शत्रुघ्न नायक, मुख्तार, मोबिन खान, घुनी गंझू, शंकर सिंह, अलाउद्दीन, पीएन दुबे, अरुण दुबे, सुरेश सिंह, रमेश दुबे, बालमुकुंद पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version