ग्रामीणों ने हथियार के साथ दो अपराधियों को पकड़ा
कर्रा : कुदलूम पंचायत के सोनमेर गांव निवासी उप मुखिया संदीप हेरेंज के घर पर बुधवार की रात आठ हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. वो संदीप हेरेंज को खोज रहे थे, लेकिन वे नहीं मिले. सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों को देख अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने पीछा कर रेगरे गांव (कर्रा)निवासी रंथु साहू […]
कर्रा : कुदलूम पंचायत के सोनमेर गांव निवासी उप मुखिया संदीप हेरेंज के घर पर बुधवार की रात आठ हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. वो संदीप हेरेंज को खोज रहे थे, लेकिन वे नहीं मिले.
सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों को देख अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने पीछा कर रेगरे गांव (कर्रा)निवासी रंथु साहू व बेतेललौंग निवासी (मुरहू) संतोष लौंग को पकड़ लिया और उनकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया.
अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक बंदूक, एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया. ग्रामीणों की पिटाई से घायल अपराधियों को कर्रा पीएचसी में भरती कराया गया है.