जेसीए ने यंग स्टार को हराया….ओके

जेसीए ने यंग स्टार को हराया….ओके खूंटी. खूंटी में चल रहे ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को जेसीए अड़की ने यंग स्टार खूंटी को आठ रन से पराजित किया. जेसीए की ओर से राज 49, राजू यादव 30, विक्की 16 व राहुल ने 14 रन का योगदान दिया. वहीं तल्हा ने चार तथा राजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 9:11 PM

जेसीए ने यंग स्टार को हराया….ओके खूंटी. खूंटी में चल रहे ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को जेसीए अड़की ने यंग स्टार खूंटी को आठ रन से पराजित किया. जेसीए की ओर से राज 49, राजू यादव 30, विक्की 16 व राहुल ने 14 रन का योगदान दिया. वहीं तल्हा ने चार तथा राजू व अजहर ने दो-दो विकेट लिया. यंग स्टार की ओर से मनोज ने 46, राजू 30 व तल्हा ने 18 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version