13 उम्मीदवारों ने परचा भरा…ओके

13 उम्मीदवारों ने परचा भरा…अोके खूंटी. पंचायत समिति सदस्य के लिए शनिवार को रनिया से तीन तथा कर्रा से 10 उम्मीदवारों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमारी के समक्ष परचा दाखिल किया. इधर, जिला परिषद सदस्य के लिए कर्रा से फ्रेकलिन धान ने एसी सह निर्वाची पदाधिकारी रंजीत लाल के समक्ष परचा दाखिल किया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:42 PM

13 उम्मीदवारों ने परचा भरा…अोके खूंटी. पंचायत समिति सदस्य के लिए शनिवार को रनिया से तीन तथा कर्रा से 10 उम्मीदवारों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमारी के समक्ष परचा दाखिल किया. इधर, जिला परिषद सदस्य के लिए कर्रा से फ्रेकलिन धान ने एसी सह निर्वाची पदाधिकारी रंजीत लाल के समक्ष परचा दाखिल किया.