कर्रा : कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया..ओके
कर्रा : कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया..ओके कर्रा. जुरदाग पंचायत से मुखिया के लिए जोनसन मुंडा व जेम्स तिडू, लरता पंचायत से विशेश्वर बड़ाइक, दिनानाथ बड़ाइक, परस खेश, सुंदारी कुमारी, रामप्रसाद बड़ाइक व एलिजाबेथ खाखा, बकसपुर से जोरज तिंडू, सूखू आइंद, पूनम बारला व साइमन बारला, कूदलुम पंचायत से सिसिलया तोपनो व सफिरा कुजूर, डहकेला […]
कर्रा : कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया..ओके कर्रा. जुरदाग पंचायत से मुखिया के लिए जोनसन मुंडा व जेम्स तिडू, लरता पंचायत से विशेश्वर बड़ाइक, दिनानाथ बड़ाइक, परस खेश, सुंदारी कुमारी, रामप्रसाद बड़ाइक व एलिजाबेथ खाखा, बकसपुर से जोरज तिंडू, सूखू आइंद, पूनम बारला व साइमन बारला, कूदलुम पंचायत से सिसिलया तोपनो व सफिरा कुजूर, डहकेला पंचायत से सुनिता होरो, कर्रा पंचायत से करनो बड़ाइक, डुमरगड़ी पंचायत से जगतू होरो, कलेशवर लकड़ा, रंजीत कुजूर, छाता पंचायत से डीरामनी कच्छप, सेलेसबिना कच्छप व विनिता धान, मेहा पंचायत से ललिता कच्छप, मोमलेन मुंडाइन, हकाजांग पंचायत से श्वेता केरकेट्टा, अंजना रानी, लोधमा पंचायत से सत्येंद्र तिर्की, सूरजी मिंज, कच्चाबारी पंचायत से ज्योती मिंज, संजय लकड़ा, गोविंदपुर पंचायत से मनबहाल, नामजन होरो, उड़ीकेल पंचायत से पुस्पा आइंद तथा जरिया पंचायत से तेरेसा हासदा ने नामांकन किया. इसके अलावे वार्ड सदस्य के लिए 120 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.