14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजावटी सामानों से बाजार गुलजार…ओके

सजावटी सामानों से बाजार गुलजार…ओके फोटो 5़ फैंसी दीप आकर्षण का केेंद्र.फोटो 6़ बिजली के सजावटी समान की मांग ज्यादा़खूंटी. दीपावली को लेकर सजावटी सामान व बिजली के रंग-बिरंगे बल्लों की खूब मांग है. बंधनवार, झालर, फैंसी मोमबत्ती, कृत्रिम फूल, रंगोली स्टीकर, गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा व मुकूट की दुकाने सज गयी हैं. बाजार में बंधनवार […]

सजावटी सामानों से बाजार गुलजार…ओके फोटो 5़ फैंसी दीप आकर्षण का केेंद्र.फोटो 6़ बिजली के सजावटी समान की मांग ज्यादा़खूंटी. दीपावली को लेकर सजावटी सामान व बिजली के रंग-बिरंगे बल्लों की खूब मांग है. बंधनवार, झालर, फैंसी मोमबत्ती, कृत्रिम फूल, रंगोली स्टीकर, गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा व मुकूट की दुकाने सज गयी हैं. बाजार में बंधनवार 50 से 120, झालर 20 से 75, कृत्रिम फूलमाला 25 से 200, रंगोली स्टीकर 10 से 50, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 30 से लेकर 100 रुपये तक में उपलब्ध है.छप्पर फाड़ पटाखा : पटाखों की बिक्री में भी तेजी आ गयी है. बाजार में पटाखों की विशेष रेंज उपलब्ध है. छप्पर फाड़ पटाखा की बिक्री ज्यादा हो रही है. आलू बम 30 से 150, फूलझड़ी 15 से 100, अनार 50 से 400, रॉकेट 50 से 200 प्रति पैकेट की दर से बिक रहा है. मिट्टी का दीया हुआ महंगा : गत वर्ष की तुलना में इस बार मिट्टी का दीया के दाम में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बाजार में दीया 70 से 80 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. करंज तेल की कीमत भी पिछले साल से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सावधानी जरूरी : खुली जगह पर ही आतिशबाजी करें. आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड को 06528- 220528 पर तत्काल सूचना दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें