पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार…ओके
पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार…ओके खूंटी. तोरपा पुलिस ने नौ नवंबर की रात पंडरिया में छापेमारी कर पीएलएफआइ उग्रवादी शिवा उर्फ आशियन भेंगरा को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पूछताछ के दौरान शिवा ने संगठन के बाबत कई अहम जानकारी दी है. शिवा से मिली सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक […]
पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार…ओके खूंटी. तोरपा पुलिस ने नौ नवंबर की रात पंडरिया में छापेमारी कर पीएलएफआइ उग्रवादी शिवा उर्फ आशियन भेंगरा को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पूछताछ के दौरान शिवा ने संगठन के बाबत कई अहम जानकारी दी है. शिवा से मिली सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक गत छह माह पूर्व तोरपा के महराओरा जंगल में पुलिस ने छापेमारी की थी, जिसमें कुछ उग्रवादी पकड़े गये थे. उन्होंने शिवा का नाम बताया था. इसके बाद तोरपा थाना में शिवा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. नौ नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर तोरपा थानेदार अमित तिवारी ने पंडरिया से शिवा को गिरफ्तार किया.