17 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया….ओके

17 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया….अोके फोटो 4़ एसडीओ के समक्ष परचा दाखिल करते उम्मीदवार.फोटो 5़ एआरओ प्रदीप प्रसाद के समक्ष परचा दाखिल करते उम्मीदवार.खूंटी. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए गुरुवार को कर्रा से नौ प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नीरज कुमारी के समक्ष परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करनेवालों में उरीकेल पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:01 PM

17 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया….अोके फोटो 4़ एसडीओ के समक्ष परचा दाखिल करते उम्मीदवार.फोटो 5़ एआरओ प्रदीप प्रसाद के समक्ष परचा दाखिल करते उम्मीदवार.खूंटी. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए गुरुवार को कर्रा से नौ प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नीरज कुमारी के समक्ष परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करनेवालों में उरीकेल पंचायत से सुनीता हेमरोम, जुरदाग से पुनिया होरो, डुमरगरी से तेंबा उरांव, जनेश्वरी उरांव, कर्रा से रोसलिया कंडुलना, मंजू धान, जुरदाग से शनिका मुंडा, कुदलुम से जयपाल कुजूर व बमरजा से दिव्या होरो के नाम शामिल है. इसी पद के लिए रनिया के खटकूरा से एलिजाबेथ सुरीन, तांबा से सुबोध कंडुलना, बांदू से राजेश गुड़िया व डाहू से इमिलिया भेंगरा ने परचा भरा. इधर, मुरहू के बिचना पंचायत से एनेम संगा, कुंजला से राजेश महतो व हेठगोवा से लोकनाथ पूर्ति ने परचा वापस लिया. पंचायत समिति सदस्य के लिए रनिया के छह उम्मीदवार ऐसे है जो अपने-अपने पंचायत के एकमात्र उम्मीदवार है. इन्हें निर्विरोध विजेता जल्द घोषित किया जा सकता है. इनमें रनिया के खटंगा पंचायत से शांति कंडुलना, तांबा-पांच से हेमंती कंडुलना, तांबा-छह से सुबोध कंडुलना, खटकुरा से एलिजाबेथ सुरीन व डाहू से इमिलिया भेंगरा शामिल है. मुरहू से पांच उम्मीदवार निर्विरोध विजेता घोषित किये जा सकते है, इनमें कोड़ाकेल-पांच से सुमति पूर्ति, कोड़ाकेल-छह से एलिस ऑड़ेया, केवरा से बिरसमनी ऑड़ेया व इंदीपीरी से मदेमंती कंडीर शामिल हैं.जिला परिषद सदस्य : जिला परिषद सदस्य पद के लिए कर्रा-दो से एकमात्र उम्मीदवार अंशु देवी ने गुरुवार को परचा दाखिल किया. इन्हें भी निर्विरोध विजेता घोषित किया जा सकता है. इधर रनिया से रोजलीना कंडुलना व ऐसरन गुड़िया ने परचा दाखिल किया. तोरपा-चार से एकमात्र उम्मीदवार जोनिका गुड़िया है. यहां से गंदोरी गुड़िया ने पूर्व में परचा दाखिल किया था. गंदोरी ने गुरुवार को नाम वापस ले लिया. तोरपा-चार से जोनिका गुड़िया को निर्विरोध विजेता घोषित की जा सकता है. मुरहू- आठ से सात उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य पद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं, इसमें पौलुस सोय, जेकजोनहम सोय, सुमंजन तिड़ू, शंकर सिंह मुंडा, जुलशन सोय, शनिका बोदरा व मंगल सिंह पाहन शामिल हैं. वहीं मुरहू-नौ से बिनसाय मुंडा, जुरन सिंह मुंडा, चंद्रप्रभात मुंडा, रड़सिंह मुंडा, लोकनाथ पूर्ति, मंगन मुंडा, सुकुमार प्रवीण नाग, संगीता कुमारी, उम्बलन नाग व रंजीत पूर्ति चुनाव मैदान में हैं. कर्रा-एक से तेम्बा उरांव, मंजू देवी, फ्रेकलिन धान, फागु हेरेंज व श्याम सुंदर कच्छप चुनाव लड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version