गोवर्धन पूजा के अवसर पर हुए कई अनुष्ठान…ओके

गोवर्धन पूजा के अवसर पर हुए कई अनुष्ठान…ओकेफोटो :– 12 तोरपा 2 – कीर्तन करते श्रद्धालु़12 तोरपा 3 – भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी गयी़तोरपा. श्री गौरवाणी प्रचार केंद्र तोरपा द्वारा गुरुवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर संकीर्तन तथा जगन्नाथ मंदिर में भजन, कीर्तन प्रवचन, भंडारा समेत कई अनुष्ठान हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:01 PM

गोवर्धन पूजा के अवसर पर हुए कई अनुष्ठान…ओकेफोटो :– 12 तोरपा 2 – कीर्तन करते श्रद्धालु़12 तोरपा 3 – भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी गयी़तोरपा. श्री गौरवाणी प्रचार केंद्र तोरपा द्वारा गुरुवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर संकीर्तन तथा जगन्नाथ मंदिर में भजन, कीर्तन प्रवचन, भंडारा समेत कई अनुष्ठान हुए. प्रवचन में मंगल निलय दास ने कहा कि कलयुग में गोवर्धन पूजा का बड़ा महत्व है. इससे मानव का कल्याण होता है. वेद, पुराण, गीता आदि प्रमाणिक ग्रंथ हैं. इनमें जो बातें कही गयी हैं, हमें उनका अनुशरण करना चाहिए. प्रवचन के पश्चात आरती व भंडारा का आयोजन हुआ. मौके पर वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, निलांबर गोप, रामदास, चंद्रसेन प्रभु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version