profilePicture

खलारी में धूमधाम से मनी दीपावली

खलारी : प्रखंड में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही लोग घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में लगे थे. शाम में घरों व दुकानों में लक्ष्मी–गणेश की पूजा हुई. रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से घरों को सजाया गया था.देर रात तक पटाखों की गूंज सुनाई देती रही. छोटे बच्चे दीपावली को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 5:14 AM
खलारी : प्रखंड में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही लोग घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में लगे थे. शाम में घरों व दुकानों में लक्ष्मी–गणेश की पूजा हुई. रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से घरों को सजाया गया था.देर रात तक पटाखों की गूंज सुनाई देती रही. छोटे बच्चे दीपावली को लेकर काफी उत्साहित थे.
रंग-बिरंगे बल्बों से जगमगाया क्षेत्र
पिपरवार. पिपरवार व आसपास के इलाकों में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. देर रात तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा. इससे पूर्व लोगों ने अपने घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की. घरों को मिट्टी के दीये व बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था. इधर, दीपावली में कई जगहों पर लोगों को जुआ खेलते देखा गया.

Next Article

Exit mobile version