प्रत्याशियों को चुनाव चह्नि मिला, चुनावी सरगरमी तेज….ओके
प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिला, चुनावी सरगरमी तेज….ओके फोटो 4़ उम्मीदवारों को चुनाव चिंहृ देती निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमारी.खूंटी. पंचायत चुनाव दूसरे चरण के लिए तोरपा व मुरहू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों के बीच शनिवार को चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. जिप […]
प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिला, चुनावी सरगरमी तेज….ओके फोटो 4़ उम्मीदवारों को चुनाव चिंहृ देती निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमारी.खूंटी. पंचायत चुनाव दूसरे चरण के लिए तोरपा व मुरहू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों के बीच शनिवार को चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. जिप सदस्य उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी रंजीत लाल तथा पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमारी ने चुनाव चिह्न दिया. मुखिया व वार्ड पार्षदों को बीडीओ ने चुनाव चिह्न प्रदान किया. चुनाव चिह्न मिलने के बाद से चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान चलाने में जुट गये हैं. इधर, तीसरे चरण के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों के परचो की शनिवार को जांच हुई. इस क्रम में कर्रा प्रखंड के लरता पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए परचा दाखिल करनेवाली विनीता मुंडाइन का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नीरज कुमारी ने रद्द कर दिया. वहीं जिला परिषद सदस्य में सभी परचे वैद्य पाये गये.