ओके:::पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान
ओके:::पुलिस ने चलाया छापामारी अभियानखूंटी़ खूंटी मेन रोड में सड़क के किनारे अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ सोमवार की रात पुलिस ने कार्रवाई की़ एसडीपीओ के नेतृत्व में थानेदार अरुण कुमार दुबे व पुलिस बल ने भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, बाजार टांड़, तोरपा रोड आदि जगहों में छापामारी की़ सड़क किनारे […]
ओके:::पुलिस ने चलाया छापामारी अभियानखूंटी़ खूंटी मेन रोड में सड़क के किनारे अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ सोमवार की रात पुलिस ने कार्रवाई की़ एसडीपीओ के नेतृत्व में थानेदार अरुण कुमार दुबे व पुलिस बल ने भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, बाजार टांड़, तोरपा रोड आदि जगहों में छापामारी की़ सड़क किनारे कुछ लोग शराब पीते पकड़े गये, जिन्हें थाना लाया गया़ देर रात तक छापामारी जारी थी़ इधर, एसडीओ को सूचना मिली है कि विदेशी लाइसेंसी शराब की दुकानदारों द्वारा एमआरपी से ज्यादा दर पर शराब की बिक्री की जा रही है. एसडीओ नीरज कुमारी ने बताया कि जल्द मामले की जांच होगी.