ओके:::मंच के जिला प्रभारी बने कूलन पतरस
ओके:::मंच के जिला प्रभारी बने कूलन पतरस खूंटी़ आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें कूलन पतरस आइंद को जिला प्रभारी एवं सुजीत गुप्ता को पार्टी का जिला युवा कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. बैठक में पार्टी के महासचिव अनशन लकड़ा, मुख्य संयोजक राजू महतो, निरंजन भगत, शमशाद आलम, जुनैद अहमद, […]
ओके:::मंच के जिला प्रभारी बने कूलन पतरस खूंटी़ आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें कूलन पतरस आइंद को जिला प्रभारी एवं सुजीत गुप्ता को पार्टी का जिला युवा कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. बैठक में पार्टी के महासचिव अनशन लकड़ा, मुख्य संयोजक राजू महतो, निरंजन भगत, शमशाद आलम, जुनैद अहमद, शांतिलता बारजो, ब्रजकिशोर साहू, सुमन नाग, दिलीप नाग, संदीप कुमार, धर्मदयाल साहू, पौल भेंगरा, रोशन महतो व गोपाल महतो सहित अन्य मौजूद थे़