ओके:::सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, बेझिझक मतदान करायें

ओके:::सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, बेझिझक मतदान करायें फोटो 19 चुनाव अधिकारियों को जानकारी देते एसपी अनीस गुप्ता, साथ में डीसी डॉ वाघमारे.फोटो 20 चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले अधिकारी व अन्य कर्मचारी.खूंटी़ खूंटी व अड़की में 22 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर शुक्रवार को खूंटी के लोयोला स्कूल में सभी बूथों के पीठासीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:08 PM

ओके:::सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, बेझिझक मतदान करायें फोटो 19 चुनाव अधिकारियों को जानकारी देते एसपी अनीस गुप्ता, साथ में डीसी डॉ वाघमारे.फोटो 20 चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले अधिकारी व अन्य कर्मचारी.खूंटी़ खूंटी व अड़की में 22 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर शुक्रवार को खूंटी के लोयोला स्कूल में सभी बूथों के पीठासीन पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी विचार-विमर्श के लिए उपस्थित हुए. मौके पर डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे व एसपी अनीस गुप्ता ने उक्त अधिकारियों को बूथ व कलस्टर तक पहुंचने, सुरक्षा व मतदान की हर बारीकियों से रूबरू कराया. डीसी ने कहा कि 21 नवंबर को सभी मतदानकर्मी वाहन व पुलिस बल के साथ निर्धारित कलस्टर में जायेंगे. फिर अगली सुबह 22 नवंबर को बूथों पर समय से पहुंचे और मतदान कार्य निष्पक्ष ढंग से संपन्न करायें. एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों में सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. जरूरत पड़ी, तो कलस्टर से बूथ तक जवान पैदल या बाइक से पहुंचेंगे़ सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं़ अधिकारी बेझिझक मतदान कार्य संपन्न करायें. इधर, चुनाव कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकारी को प्रति 1500, जबकि निर्वाची पदाधिकारी को प्रति 1175 रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी़

Next Article

Exit mobile version