हाथियों ने फसलें रौंदी…ओके
हाथियों ने फसलें रौंदी…ओके सोनाहातू. प्रखंड के चरकुडीह गांव में शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने विशरथ महतोे के खेतों में लगी लौकी व धान तथा राजकुमार महतो व युधिष्ठिर महतो के खेतों में लगी आलू की फसल को बरबाद कर दिया. झुंड में 10 हाथी थे. […]
हाथियों ने फसलें रौंदी…ओके सोनाहातू. प्रखंड के चरकुडीह गांव में शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने विशरथ महतोे के खेतों में लगी लौकी व धान तथा राजकुमार महतो व युधिष्ठिर महतो के खेतों में लगी आलू की फसल को बरबाद कर दिया. झुंड में 10 हाथी थे. प्रभावित किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.