आजसू समर्थित उम्मीदवार के प्रति एकजुटता बनाये रखने का नर्दिेश…ओके

आजसू समर्थित उम्मीदवार के प्रति एकजुटता बनाये रखने का निर्देश…ओके फोटो 1 : आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला परिषद प्रत्याशी वीणा मुंडा और सुकरा मुंडा.सोनाहातू. सोनाहातू पूर्वी जिला परिषद प्रत्याशी वीणा मुंडा और पश्चिम जिला परिषद प्रत्याशी सुकरा मुंडा का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन चौकाहातू गांव में रविवार को जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो के अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 9:46 PM

आजसू समर्थित उम्मीदवार के प्रति एकजुटता बनाये रखने का निर्देश…ओके फोटो 1 : आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला परिषद प्रत्याशी वीणा मुंडा और सुकरा मुंडा.सोनाहातू. सोनाहातू पूर्वी जिला परिषद प्रत्याशी वीणा मुंडा और पश्चिम जिला परिषद प्रत्याशी सुकरा मुंडा का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन चौकाहातू गांव में रविवार को जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो के अध्यक्षता में सपन्न हुआ.मौके पर जिप उपाध्यक्ष चितंरजन महतो ने कार्यकर्ताओं को वार्ड सदस्य से जिला परिषद तक के आजसू समर्थित उम्मीदवार के प्रति एकजुटता बनाये रखने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, श्याम कुमार, अभिराम महतो, रमेश सिंह मुंडा, विश्वनाथ महतो, नवलकिशोर सिंह देव, गौतम सिंहदेव, रसोराज, अशोक, रमेश, गणेश सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर, सोनाहातू पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी तरणी सिंह मुंडा ने सोनाहातू ,गलउ व बारूहातू पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं राहे जिला परिषद प्रत्याशी रेखा देवी तथा रंगवती देवी ने सताकी व आम्बाझरिया पंचायत का दौरा कर समर्थन मांगा.

Next Article

Exit mobile version