जिप प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय खोला..ओके
जिप प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय खोला..ओके फोटो :– 22 तोरपा 3 – कार्यालय का उदघाटन करने के बाद जयमंगल गुड़िया व अन्यतोरपा. तोरपा पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी जयमंगल गुड़िया ने रविवार को तोरपा चौक पर चुनाव कार्यालय खोला. जयमंगल गुड़िया व राजेश तोपनो ने कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर जयमंगल गुड़िया […]
जिप प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय खोला..ओके फोटो :– 22 तोरपा 3 – कार्यालय का उदघाटन करने के बाद जयमंगल गुड़िया व अन्यतोरपा. तोरपा पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी जयमंगल गुड़िया ने रविवार को तोरपा चौक पर चुनाव कार्यालय खोला. जयमंगल गुड़िया व राजेश तोपनो ने कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर जयमंगल गुड़िया ने कहा कि चुनाव जीता, तो क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा. मौके पर जोन तोपनो, छत्रपाल साहू, मोगेश्वर साहू, सुनील भगत, आयोध्या राय, सुधीर धान, फिलमोन धान, राफेल कोनगाड़ी, संदीप सिंह, गौरी नायक, रंजीत बड़ाइक, अजय तोपनो आदि उपस्थित थे.