घरझ्रघर जाकर वोट मांग रही हैं जुलियानी…ओके
घर–घर जाकर वोट मांग रही हैं जुलियानी…ओके फोटो :– 22 तोरपा 4 – जनसंपर्क करती जुलियानीतोरपा. प्रखंड के अम्मा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी जुलियानी तोपनो घर–घर जाकर वोट देने की अपील कर रही हैं. उनका कहती है कि चुनाव जीतने के बाद वे सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहेंगी. क्षेत्र की समस्या को दूर […]
घर–घर जाकर वोट मांग रही हैं जुलियानी…ओके फोटो :– 22 तोरपा 4 – जनसंपर्क करती जुलियानीतोरपा. प्रखंड के अम्मा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी जुलियानी तोपनो घर–घर जाकर वोट देने की अपील कर रही हैं. उनका कहती है कि चुनाव जीतने के बाद वे सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहेंगी. क्षेत्र की समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता होंगी. इस दौरान सरोज मिंज, मानुएल तोपनो, सुशीला, मरियम,एतवारी आदि उपस्थित थे.