ओके:::सोनाहातू ़ मुखिया की एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द
ओके:::सोनाहातू ़ मुखिया की एक प्रत्याशी का नामांकन रद्दसोनाहातू़ सोनाहातू प्रखंड में स्क्रूटनी के दौरान मुखिया पद की एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया़ बीडीओ रतन सिंह ने बताया कि तेतला पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कल्पना कुमारी मुंडा का नामांकन पत्र रद्द किया गया है़ स्क्रूटनी के बाद प्रखंड में 77 प्रत्याशी मुखिया […]
ओके:::सोनाहातू ़ मुखिया की एक प्रत्याशी का नामांकन रद्दसोनाहातू़ सोनाहातू प्रखंड में स्क्रूटनी के दौरान मुखिया पद की एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया़ बीडीओ रतन सिंह ने बताया कि तेतला पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कल्पना कुमारी मुंडा का नामांकन पत्र रद्द किया गया है़ स्क्रूटनी के बाद प्रखंड में 77 प्रत्याशी मुखिया पद के लिए योग्य माने गये हैं़ वार्ड सदस्य के नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया है़ वार्ड सदस्य के लिए नामांकन रद्द होने के कारण दुलमी पंचायत के दो वार्ड रिक्त हो गये हैं़ राहे प्रखंड में एक मुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है़