खलारी : मालगाड़ी से कोयला उतारने के क्रम में खलारी कमाती धौड़ा की रहनेवाली 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. घटना मंगलवार तड़के तीन बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार महुआ धौड़ा के निकट खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ कर दर्जनों लोग कोयला चुरा रहे थे.
उक्त महिला भी उसमें शामिल थी. तभी सिगनल मिलने पर मालगाड़ी धीरे–धीरे आगे की ओर बढ़ने लगी. कोयला उतारने की आपाधापी में महिला मालगाड़ी के नीचे जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मालगाड़ी के गुजरते ही महिला के परिजन शव लेकर भाग गये.
कुएं से शव बरामद
पिपरवार. थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव निवासी ननका गंझू (25 वर्ष) का शव मंगलवार को गांव के ही एक कुएं से बरामद किया गया. वह दो दिन से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार ननका गंझू शनिवार की शाम शौच के लिए घर से निकला था, इसके बाद वापस नहीं आया.
परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार को कुएं के समीप ननका के खैनी की चुनौटी पड़ी मिली. संदेह होने पर जब कुएं में तलाश की गयी, तो उसका शव मिला.