profilePicture

हाथियों ने स्कूल भवन क्षतिग्रस्त किया

सिल्ली : सिल्ली क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग के कर्मचारियों का प्रयास भी सफल नहीं हो पा रहा है. हाथियों के भय से लोग सहमे हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार, पांच हाथियों के एक झुंड ने सोमवार की रात प्रखंड के बांसारूली में उत्पात मचाया.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 1:48 AM

सिल्ली : सिल्ली क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग के कर्मचारियों का प्रयास भी सफल नहीं हो पा रहा है. हाथियों के भय से लोग सहमे हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार, पांच हाथियों के एक झुंड ने सोमवार की रात प्रखंड के बांसारूली में उत्पात मचाया.

हाथियों ने बांसारुली उच्च विद्यालय भवन को नुकसान पहुंचाया. स्कूल के खिड़कीदरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा मैदान में लगे खंभे एक घर को भी नुकसान पहुंचाया. यह सिलसिला तड़के तक जारी रहा. इसके बाद हाथियों का झुंड वहां से चला गया. ग्रामीणों ने बताया हाथियों का झुंड पांचछह दिन से गांव के आसपास शरण लिये हुए है.

वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन्हें स्वर्णरेखा नदी के पार बंगाल की सीमा में खदेड़ देते हैं, लेकिन बंगाल की ओर से खदेड़े जाने के बाद हाथियों का दल पुन: झारखंड में प्रवेश कर जा रहा है. हाथियों के भय से इस क्षेत्र (दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांव) के लोग भयभीत हैं.

Next Article

Exit mobile version