लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य रोका
रामगढ़ : बिजुलिया पेट्रोल पंप से सटे लघु सिंचाई विभाग के एसडीओ आवास व गोदाम परिसर में विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय के निर्माण कार्य को लोगों ने रोकवा दिया. लोगों ने कहा कि उक्त जमीन उनकी खतियानी रैयती भूमि है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह 15-20 की संख्या में कुछ लोग निर्माण स्थल पर पहुंचे. लोगों ने कार्यालय निर्माण के लिए खोदी गयी जमीन को भर दिया. लोगों ने गोदाम के गेट पर लिख दिया कि यह करमाली जाति की खतियानी जमीन है. घटना की जानकारी मिलने पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता बजरंग बली सिंह ने सभी जानकारी उपायुक्त समेत विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी.
उपायुक्त के निर्देश पर लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने रामगढ़ थाना में विश्वनाथ करमाली, कमल नाथ करमाली, श्रवण करमाली, चमन करमाली, कालीचरण करमाली, महेश करमाली समेत कुछ अन्य व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी.