धीमी गति से हो रहा है पुल का नर्मिाण…ओके
धीमी गति से हो रहा है पुल का निर्माण…ओके फोटो 1़ हूंट पुल़फोटो 2़ सिंदरी पुल़-एक वर्ष में भी पूरा नहीं हुआ कामखूंटी. खूंटी-तमाड़ पथ पर हूंट व सिंदरी के समीप धीमी गति से पुल का निर्माण हो रहा है. उक्त रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में आवागमन करती हैं. दोनों […]
धीमी गति से हो रहा है पुल का निर्माण…ओके फोटो 1़ हूंट पुल़फोटो 2़ सिंदरी पुल़-एक वर्ष में भी पूरा नहीं हुआ कामखूंटी. खूंटी-तमाड़ पथ पर हूंट व सिंदरी के समीप धीमी गति से पुल का निर्माण हो रहा है. उक्त रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में आवागमन करती हैं. दोनों पुल के बगल में बना डायवर्सन भी जर्जर हो चुका है, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. पिछले एक साल से पुल का निर्माण हो रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से पुल का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है. तलब होंगे वरीय अधिकारी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शीघ्र वरीय अधिकारियों को तलब कर पुल निर्माण के संबंध में जानकारी लेंगे. उनका कहना है कि ग्रामीणों की मांग जायज है.