मध्याह्न भोजन का चावल खा गये हाथी..ओके
मध्याह्न भोजन का चावल खा गये हाथी..ओके सोनाहातू. सोनाहातू और राहे प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने सोनाहातू प्रखंड के तिलाइपीड़ी स्कूल में रखा मध्याह्न भोजन का तीन बोरा चावल खा गये. बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों को पिलित जंगल की ओर खदेड़ दिया. हाथियों […]
मध्याह्न भोजन का चावल खा गये हाथी..ओके सोनाहातू. सोनाहातू और राहे प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने सोनाहातू प्रखंड के तिलाइपीड़ी स्कूल में रखा मध्याह्न भोजन का तीन बोरा चावल खा गये. बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों को पिलित जंगल की ओर खदेड़ दिया. हाथियों के एक अन्य झुंड ने सोमवार की रात राहे प्रखंड के कापीडीह, चंदनडीह व फुलवार गांव में उत्पात मचाया. भयभीत ग्रामीण रात भर जाग कर बिता रहे हैं.