घर-घर जाकर प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन…ओके
घर-घर जाकर प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन…ओकेफोटो – 1– होटलो पंचायत मुखिया प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान.सोनाहातू. सोनाहातू पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी सुकरा मुंडा ने बुधवार को तेतला, तेलवाडीह और जामुदाग पंचायत के गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं सोनाहातू पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी वीणा मुंडा ने […]
घर-घर जाकर प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन…ओकेफोटो – 1– होटलो पंचायत मुखिया प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान.सोनाहातू. सोनाहातू पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी सुकरा मुंडा ने बुधवार को तेतला, तेलवाडीह और जामुदाग पंचायत के गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं सोनाहातू पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी वीणा मुंडा ने तिलाइपीड़ी, सावडीह व पापरीदा गांव का दौरा कर समर्थन मांगा. इधर, सोनाहातू पूर्वी के प्रत्याशी रीता देवी ने बारेंदा, पंडाडीह,मानकीडीह व दुलमी बोगादार में जनसंपर्क कर वोट मांगा. राहे जिला परिषद प्रत्याशी अनिता कुमारी महतो ने होटलो और सताकी पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. राहे से ही प्रत्याशी रंगवती देवी तथा विदेश्वरी देवी ने बंसिया, बसंतपुर व राहे दोकाद पंचायत का दौरा कर वोट मांगा. प्रखंड के होटलो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी संतोष मुंडा ने भी बुधवार को सीरीडीह, सेेरेगडीह, फुलवार, कापीडीह, होटलो, महुवाडीह व चंदनडीह गांव में पदयात्रा कर समर्थन मांगा.