श्रद्धापूर्वक मना प्रकाश पर्व…ओके

श्रद्धापूर्वक मना प्रकाश पर्व…ओके फोटो 2़ चादरपोशी करते द्वितीय कमान अधिकारी ओमहरि. फोटो 3़ लंगर का आयोजन.खूंटी. सीआरपीएफ-94 बटालियन मुख्यालय कैंप खूंटी में बुधवार को प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. कैंप स्थित मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब का पाठ हुआ. मौके पर प्रात:कालीन दीवान सजा. भाई गुरनाम लाल ने सतिगुर नानक प्रगटिया, मिट्टी धूंण जग चानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 9:51 PM

श्रद्धापूर्वक मना प्रकाश पर्व…ओके फोटो 2़ चादरपोशी करते द्वितीय कमान अधिकारी ओमहरि. फोटो 3़ लंगर का आयोजन.खूंटी. सीआरपीएफ-94 बटालियन मुख्यालय कैंप खूंटी में बुधवार को प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. कैंप स्थित मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब का पाठ हुआ. मौके पर प्रात:कालीन दीवान सजा. भाई गुरनाम लाल ने सतिगुर नानक प्रगटिया, मिट्टी धूंण जग चानक होआ…भक्ति गीत पेश किया. वहीं उत्तम सिंह ने जित्थे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन होआ… का गायन किया. इससे पूर्व सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ओमहरि, डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज तथा सहायक कमांडेंट रवींद्र सिंह ने चादर चढ़ायी. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि गुरुनानक देव जी के बताये मार्ग पर चल कर ही परमात्मा के करीब पहुंचा जा सकता है. किसी भी परिस्थिति में गुरुनानकदेव जी के उपदेशों को नहीं भूलना चाहिए. कीर्तन व अराधना के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. इस अवसर पर अजीत अधिकारी, समरजीत सिंह, श्याम तप्पा जुंगी लाल, जीएन राव, संजय कुमार, प्रीतम सिंह, दिलीप मिश्र, आर सिंह आदि मौजूद थे. सैकड़ों लोगों ने लंगर चखा : प्रकाश पर्व पर कैंप में लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता, ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version