जिप सदस्य प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क…ओके
जिप सदस्य प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क…ओके फोटो 6़ समर्थकों के साथ प्रत्याशी सुमंजन तिरूखूंटी. मुरहू पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सुमंजन तिड़ू ने गुरुवार को चारीद, बड़टोली, बम्हनी, बालो, तोनेर, ओसकोया, पांडू, बिचना व सुटी गांवों का दौरा किया. इस दौरान वे मतदाताओं से मिले और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. […]
जिप सदस्य प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क…ओके फोटो 6़ समर्थकों के साथ प्रत्याशी सुमंजन तिरूखूंटी. मुरहू पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सुमंजन तिड़ू ने गुरुवार को चारीद, बड़टोली, बम्हनी, बालो, तोनेर, ओसकोया, पांडू, बिचना व सुटी गांवों का दौरा किया. इस दौरान वे मतदाताओं से मिले और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जीत मिली, तो सभी समुदाय के लोगों का विकास करूंगा. इस अवसर पर मनसुख तिरू, मनसिद्ध, बांदू सोय, सुरेश तिरू, सामुएल तिड़ू आदि मौजूद थे.