सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध, बेझिझक मतदान कराये : डीसी…ओके

सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध, बेझिझक मतदान कराये : डीसी…ओके फोटो 1़ संबोधित करते डीसी एवं एसपी़फोटो 2़ उपस्थित मतदानकर्मी.खूंटी़ पंचायत चुनाव को लेकर मुरहू व तोरपा में 28 नवंबर को मतदान होगा. गुरुवार को लोयला स्कूल खूंटी में सभी बूथों के पीठासीन पदाधिकारियों व निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में पार्टी मिलान किया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:58 PM

सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध, बेझिझक मतदान कराये : डीसी…ओके फोटो 1़ संबोधित करते डीसी एवं एसपी़फोटो 2़ उपस्थित मतदानकर्मी.खूंटी़ पंचायत चुनाव को लेकर मुरहू व तोरपा में 28 नवंबर को मतदान होगा. गुरुवार को लोयला स्कूल खूंटी में सभी बूथों के पीठासीन पदाधिकारियों व निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में पार्टी मिलान किया गया. मौके पर डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण बाघमारे व एसपी अनीश गुप्ता ने अधिकारियों को बूथ व कलस्टर तक पहुंचने तथा सुरक्षा व मतदान की बारीकियों से अवगत कराया. डीसी ने कहा कि 27 नवंबर को सभी मतदानकर्मी वाहन व पुलिस बल के साथ निर्धारित कलस्टर में जायेंगे. 28 नवंबर की सुबह निर्धारित समय पर बूथों पर पहुंचकर मतदान कार्य निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न करायेंगे. एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों में सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. जरूरत पड़ी, तो कलस्टर से बूथ तक मतदानकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर पैदल या मोटरसाइकिल से पहुंचाया जायेगा. सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.अधिकारी बेझिझक मतदान कार्य को संपन्न कराये. मतदानकर्मियों के बीच शुक्रवार को मतदान के सामान्य सामग्रियों का वितरण किया गया. इधर, चुनाव कार्य में लगे प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी को 1500 तथा निर्वाची पदाधिकारी को 1175 रुपये दिये गये. 70 मतदानकर्मी अनुपस्थित द्वितीय चरण के मतदान के पार्टी मिलान में गुरुवार को 70 मतदानकर्मी अनुपस्थित पाये गये. डीसी डॉ बाघमारे ने कहा अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version