वद्यिार्थियों को गुणवत्तायुक्त शक्षिा देने पर जोर…ओके

विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने पर जोर…ओकेफोटो :– 26 तोरपा 1 – संबोधित करते बेंजामिन लकड़ा. 26 तोरपा 2 – उपस्थित अभिभावक.तोरपा. संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने को लेकर गुरुवार को अभिभावकों, शिक्षकों व शासी निकाय की संयुक्त बैठक हुई. मौके पर झारखण्ड के पूर्व महालेखाकार व शासी निकाय के सदस्य बेंजामिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:58 PM

विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने पर जोर…ओकेफोटो :– 26 तोरपा 1 – संबोधित करते बेंजामिन लकड़ा. 26 तोरपा 2 – उपस्थित अभिभावक.तोरपा. संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने को लेकर गुरुवार को अभिभावकों, शिक्षकों व शासी निकाय की संयुक्त बैठक हुई. मौके पर झारखण्ड के पूर्व महालेखाकार व शासी निकाय के सदस्य बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों को शारिरिक, मानसिक व आध्यामिक शिक्षा देने से ही गुणवत्ता आयेगी. कॉलेज का परिणाम अच्छा हो इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य ईमानुएल बागे व संचालन फादर अलबिनुस ओड़ेया ने किया. इस अवसर पर फादर सुधीर तोपनो, फेलिक्स बोदर सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.अनुदान राशि के भुगतान पर हुई बहस : बैठक के दौरान ही अनुदान राशि के भुगतान को लेकर शिक्षकों व शासी निकाय के बीच बहस हुई. बैठक दौरान ही शासी निकाय ने इस मुद्दे को अभिभावकों बीच रखते हुए भुगतान में असमर्थता व्यक्त की. इस पर वहां मौजूद शिक्षकों ने इसका विरोध किया. शिक्षकों का कहना था कि यूजीसी के नियमानुसार अनुदान राशि का भुगतान शिक्षकों को किया जाना चाहिए. परंतु इस महाविद्यालय में ऐसा नहीं हो रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर शासी निकाय के सदस्य बेंजामिन लकड़ा व प्राचार्य इमानुएल बागे ने कहा कि शिक्षकों की मांग पर शासी निकाय जो भी न्यायोचित होगा वो करेगी.

Next Article

Exit mobile version