सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल
पतरातू : पीटीपीएस काली मंदिर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, काली मंदिर के समीप एक ऑटो (जेएच 02एन 6961) अज्ञात बोलेरो से टकराने के बाद पलट गया. इससे उसमें सवार सात यात्री घायल हो गये. घायलों में नेतुआ निवासी मंगरी देवी, साजो देवी, परमेश्वर मुंडा, […]
पतरातू : पीटीपीएस काली मंदिर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, काली मंदिर के समीप एक ऑटो (जेएच 02एन 6961) अज्ञात बोलेरो से टकराने के बाद पलट गया.
इससे उसमें सवार सात यात्री घायल हो गये. घायलों में नेतुआ निवासी मंगरी देवी, साजो देवी, परमेश्वर मुंडा, सुनीता देवी, गांगी देवी, लीला देवी समेत पतरातू बाजार निवासी संजय साव शामिल हैं. घायलों का इलाज पीटीपीएस चिकित्सालय में किया गया.