बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

पिपरवार : सीएसआर योजना के तहत पिपरवार परियोजना द्वारा प्रायोजित प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता बुधवार को श्रमिक क्लब बचरा में शुरू हुई. कार्यक्रम का उदघाटन पिपरवार पीओ बीपी सिंह व श्रीमती उर्मिला सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में नौ पंचायतों के स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन डहू, बड़गांव, कल्याणपुर, बहेरा, बिलारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 2:09 AM

पिपरवार : सीएसआर योजना के तहत पिपरवार परियोजना द्वारा प्रायोजित प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता बुधवार को श्रमिक क्लब बचरा में शुरू हुई. कार्यक्रम का उदघाटन पिपरवार पीओ बीपी सिंह व श्रीमती उर्मिला सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में नौ पंचायतों के स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.

पहले दिन डहू, बड़गांव, कल्याणपुर, बहेरा, बिलारी, किचटो, बेंती, बचरा उत्तरी और बचरा दक्षिणी पंचायत के स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग, भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं बचरा चार नंबर मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उदघाटन समारोह में डॉ बालेश्वर राम वेदिया, इग्‍नू के को-ऑर्डिनेटर रामनंदन पांडेय, जिप सदस्य शोभा कुजूर, मुखिया कैलाश नाथ महतो, विजय लाल, श्रमिक प्रतिनिधि रवींद्र नाथ सिंह, भीम सिंह यादव, नागेंद्र सिंह, टीडी सिंह, आरके सिंह आदि उपस्थित थे.

गुरुवार को बचरा चार नंबर मैदान में समापन समारोह होगा, जिसमें पिपरवार जीएम प्रभाकर चौकी व श्रीमती लता प्रभाकर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे.

दो ग्रुपों में हुई फर्राटा दौड़

पिपरवार : 100 मीटर फर्राटा दौड़ (बालक वर्ग) के ग्रुप ‘ए’ में जयप्रकाश और ग्रुप ‘बी’ में साजीद अंसारी तथा बालिका वर्ग के ग्रुप ‘ए’ में अस्मिना कुमारी और ग्रुप ‘बी’ में यशोदा कुमारी ने सबसे तेज धावक व धाविका का खिताब जीता. वहीं 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में सुनील उरांव, गणोश कुमार महतो व रूपलाल महतो तथा बालिका वर्ग में पूजा कुमारी, सुमन कुमारी व फूलमति कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version