आज सम्मानित होगी तीरंदाज सिम्पी
नेशनल अवार्ड के लिए चयनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का […]
नेशनल अवार्ड के लिए चयन
सिल्ली : बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र सिल्ली की तीरंदाज सिम्पी कुमारी नेशनल अवार्ड के लिए चुनी गयी है. सिम्पी को 14 नवंबर को दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में सम्मानित किया जायेगा.
नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण उसका चयन किया गया है. उसने अबतक तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीते हैं. सिम्पी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्र है.
ज्ञात हो कि बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र की सिम्पी गत नौ से 13 नवंबर को जबलपुर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड टीम की ओर से कांस्य पदक हासिल किया. उसकी सफलता पर विधायक सुदेश महतो, केंद्र की अध्यक्ष नेहा महतो, सुनील सिंह, ब्रजेश प्रसाद व कोच प्रकाश राम ने बधाई दी है.