बदलाव चाहती है जनता

गोला : गोला के दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को भाजपा के सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि यूपीए सरकार विकास कार्यो में असफल साबित हो गयी है. पाकिस्तानी आतंकी सरहद पर जवानों के सिर काट रहे हैं और यहां के केंद्रीय मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 2:09 AM

गोला : गोला के दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को भाजपा के सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि यूपीए सरकार विकास कार्यो में असफल साबित हो गयी है.

पाकिस्तानी आतंकी सरहद पर जवानों के सिर काट रहे हैं और यहां के केंद्रीय मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन व पाकिस्तान सरहद रेखा पर घुसपैठ कर रहे हैं. इससे भारत के लोगों पर खतरा मंडरा रहा है. यूपीए के शासनकाल में महंगाई चरम पर है.

गरीबों की थाली से दाल-रोटी व सब्जियां गायब हो गयी है. पूरे देश की जनता बदलाव चाह रही है. अगली सरकार भाजपा की होगी, जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. सांसद श्री सिन्हा ने सदस्यों को चुनाव में जुट जाने की अपील की.

मौके पर राकेश प्रसाद, अमरेंद्र गुप्ता, प्रकाश मिश्र, शंकर चौधरी, पप्पू बनर्जी, चंद्रशेखर चौधरी, खुशीलाल महतो, प्रो संजय सिंह, शंभुनाथ महतो, अजय ओझा, प्रवीण मेहता, रमेश प्रसाद वर्मा, प्रकाश स्वर्णकार, विजय ओझा, मनोज महतो, डोमन नायक, सहदेव ठाकुर, अवध किशोर अग्रवाल, धनंजय, बानेश्वर महतो, जितेंद्र साव, लालमोहन मुंडा, राजेश रविदास आदि उपस्थित थे. इस दौरान दूसरे दल के कई सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

जगह-जगह हुआ स्वागत : सांसद श्री सिन्हा के गोला पहुंचने से पूर्व चितरपुर में प्रकाश प्रसाद स्वर्णकार के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस दौरान बसंत प्रसाद, किशोरी प्रसाद, यमुना शर्मा, विनोद प्रसाद आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version