हादसे में दंपती घायल …ओके फोटो-डेढ़ वर्ष की बच्ची को खरोंच तक नहीं आयीतमाड़. रांची-टाटा राजमार्ग के डोड़ेया मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिलों (जेएच05 एक्यू-9043 व बीआर 14 एफ-2916) में भिड़ंत हो गयी. हादसे में तमाड़ नवाडीह निवासी मदन स्वांसी (35) व उनकी पत्नी रीना देवी (27) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं उनकी डेढ़ वर्ष की बेटी को खरोंच तक नहीं आयी. दंपती को इलाज के लिए एंबुलेंस से रिम्स ले जाया गया. बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया है. दूसरे मोटरसाइकिल सवार को हल्की चोट आयी है. पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है.
हादसे में दंपती घायल ...ओके
हादसे में दंपती घायल …ओके फोटो-डेढ़ वर्ष की बच्ची को खरोंच तक नहीं आयीतमाड़. रांची-टाटा राजमार्ग के डोड़ेया मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिलों (जेएच05 एक्यू-9043 व बीआर 14 एफ-2916) में भिड़ंत हो गयी. हादसे में तमाड़ नवाडीह निवासी मदन स्वांसी (35) व उनकी पत्नी रीना देवी (27) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है